फेसबुक पर बड़े दिनों से
एक सवाल घूम रहा है
जिसे देखो उसी की वाल पर
यह सवाल दिख रहा है
आखिर कौन है वो चार लोग
जिनका हमारी जिंदगी में इतना दखल रहा है
यह सवाल है उन लोगो का
जिन्हें खुद से बड़ा प्यार रहा है
बड़े दिनों की सोच के बाद
एक जवाब मुझे कौंध रहा है
पडोसी पापा के दोस्त
मम्मी की सहेलियां और हमारे रिश्तेदार
यही है वो चार लोग
जिनका हमेशा डर रहा है
No comments:
Post a Comment