हर किसी के नाराजगी के मायनों
में अंतर होता है
कुछ लोगों की नाराजगी में
गुस्सा होता है
कुछ लोगों की नाराजगी में
इनकार होता है
कुछ लोगों की नाराजगी में
तकरार होती है
कुछ लोगों की नाराजगी में
दुविधा होती है
पर नाराजगी उन्ही से होती है
जिनकी हमें फिक्र होती है
नाराज होने वाले लोग
पर ये समझते क्यूँ नही
कि कहने वाले कि कोई मजबूरी थी
वरना वो हर बार ऐसी बात कहते तो नही !
No comments:
Post a Comment